-->

Blog Archive

Sunday, February 19, 2023

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Online (Graduation Pass)

 Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Online (Graduation Pass)



Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Online (Graduation Pass) – बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को प्रोत्शाहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सरकार से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्शाहन भत्ता के रूप में 50,000 रूपए दिया जाना है | यह राशि सीधे छात्राओं के बैंक खाते में जायेगा | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्शाहन योजना के लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Online (Graduation Pass) Apply – बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास

EligibilityGraduation Pass (स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण)
Scholarship AmountNew – Rs 50,000/-
Last Date28.02.2023


बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?

यह एक योजना है जो की बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है और यह योजना बिहार के छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्शाहित करती है ताकि बिहार की लड़किया भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और बिहार राज्य का नाम हर क्षेत्र में रौशन कर सके | इस योजना के अंतर्गत ऐसी छात्रा जो स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण कर चुके है उनको बिहार सरकार की तरफ से 50,000 रूपए प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया जायेगा |

Eligibility Criteria
The eligibility criteria have been given below here-

  • बिहार के स्थायी निवासी हो |
  • यह योजना सिर्फ छात्रों के लिए है |
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों/ संस्थानों से दिनांक 31.03.2021 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो |
  • नोट- वैसे छात्राएं जिनकी उत्तीर्णता की तिथि दिनांक- 01.04.2021 से 31.10.2022 के बीच है |
Required Documents
Students should have following details before apply online –

  • Photo of Students
  • Signature of Student
  • Aadhar Card of Student
  • Permanent Residential Certificate of Bihar
  • First Page of Bank Passbook
  • Graduation Certificate/ Passing Marksheet

Important Links

Apply OnlineClick Here
Check Payment StatusClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post