Co-WIN प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
कोरोना
महामारी के कारण पूरे विश्व सहित भारत में भी कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना
पड़ा। एक साल तक तो इस महामारी का कोई इलाज ही नहीं था। इस महामारी से बचाव ही इसका
इलाज था। लोगों से दूरी, मास्क पहनना, हमेशा
हाथ धोते रहना और घरों में रहना ही इस बीमारी से बचने का उपाय है। अब जब देश के
वैज्ञानिकों की मेहनत से देश में कोरोना का टीका बनाने में सफलता हासिल की।
वैक्सीन बनते ही पूरे देश में लोगों में टीकाकरण की प्रक्रिया को बहुत तेज किया
गया। तेज टीकाकरण के कारण ही आज पूरे देश में सौ करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका
लगाया जा चुका है। अभी देश में टीकाकरण की दो डोज लोगों को लगाई जाती हैं और इसके
बदले में हर टीकाकरण के बाद एक प्रमाण पत्र दिया जाता है जिससे पता चलता है कि उस
व्यक्ति को टीका लग चुका है। ये सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपने भी
कोरोना का सर्टिफिकेट अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो इसका बहुत आसान तरीका है।
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिये CLICK करे !
वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
·
सबसे पहले आपको
आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना होगा। या आप डायरेक्ट वेब साइड भी विजिट कर सकते है क्लिक कर सकते है
·
डाउनलोड करने के बाद
ऐप को ओपन करें।
·
ऐप ओपन करने के बाद
अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।
·
इसके बाद ऐप में
आपको कोविन टैब को क्लिक करना होगा।
·
यहां पर आपसे 13 अंको की बेनिफिशरी आईडी मांगी जाएगी।
·
आईडी को बॉक्स में
डालकर सब्मिट का बटन क्लिक कर दें।
·
अब आपको वैक्सीन
सर्टिफिकेट दिखाई देगा।
·
अब आप डाउनलोड बटन
पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
·
ऐसे ही आप कोविन ऐप
से डाउनलोड कर सकते हैं।
·
क्यों जरूरी है वैक्सीन सर्टिफिकेट
·
यह प्रमाण पत्र इस बात का सबूत है की आपने कोरोना वैक्सीन ले ली
है।
·
यह बताता है की आपके संक्रमित होने के बहुत कम चांस है।
·
अगर आप किसी देश विदेश की यात्रा करते हैं तो ये आपसे यात्रा के
दौरान मांगा जा सकता है।
·
यह आपको भविष्य में स्वास्थ्य बीमा लेने में मदद करता है।